स्कूल के स्वयंसेवकों ने निकाली तिरंगा यात्रा
टोहाना (निस) :
गांव ललौदा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के एनएसएस वालंटियर ने गांव के लोगों को जागरूक करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली। स्कूल की हिंदी प्रवक्ता बीना बुडानिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए स्कूल के एनएसएस वालंटियर ने पूरे गांव में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया, जिनका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना था। स्कूल प्राचार्य इन्द्रजीत कौर ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल के एनएसएस प्रभारी मनजीत कुमार ने ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने सभी वालंटियर से व्यक्तिगत रूप से ज्यादा से ज्यादा लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम से जोड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर अत्तर सिंह, धर्मबीर सिंह, महासिंह, धनिन्द्र गिल, बलजीत सिंह, प्रीटी, बीना, विना रानी, राजविंदर कौर, तारा चंद व बलबीर सिंह आदि स्टाफ सदस्य व स्कूल के सभी एनएसएस वालंटियर उपस्थित रहे।