Fire in school van: फतेहाबाद में स्कूल वैन में लगी आग, सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
09:07 AM Apr 23, 2025 IST
Advertisement
मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 23 अप्रैल
Advertisement
Fire in school van: फतेहाबाद में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब बच्चों से भरी एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। यह घटना भट्टू रोड पर उस समय हुई जब वैन शारदा स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी।
वैन से अचानक धुंआ उठता देख चालक ने तुरंत सूझबूझ का परिचय देते हुए वैन को रोका और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्चों को बाहर निकालने के कुछ ही देर बाद वैन पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई।
Advertisement
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। समय पर कार्रवाई के चलते एक बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने भी बच्चों को सुरक्षित निकालने में मदद की। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और अभिभावकों में भी चिंता की लहर दौड़ गई।
Advertisement