स्कूल, प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में 2 माह से भरा पानी
कलायत, 8 सितंबर (निस)
सीजन की पहली बरसात को लंबा समय गुजर चुका है लेकिन उपमंडल के आदर्श गांव ढूंढवा के प्राइमरी गर्ल स्कूल और प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में जलभराव होने के कारण छात्राओं और ग्रामीणों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। बुधवार को दोनों संस्थानों में जलभराव की समस्या को लेकर ढूंढवा के ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीण जयभगवान, विक्रम, अनिल, चांदीराम, शुभा, रोहतास, राजवीर, नवीन, नरेश आदि ने बताया कि पिछले 2 माह से प्राइमरी स्कूल व प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में कई फुट तक पानी जमा है। कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचित किए जाने के बाद भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। बीडीपीओ रोजी ने कहा कि बृहस्पतिवार को प्राइमरी गर्ल स्कूल व स्वास्थ्य उपकेंद्र में मौका मुआयना कर जल्द से जल्द पानी निकासी करवा दी जाएगी।