For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंत्री राजेश नागर के खुले दरबार में पहुंचे स्कूल संचालक

10:06 AM May 05, 2025 IST
मंत्री राजेश नागर के खुले दरबार में पहुंचे स्कूल संचालक
बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मंत्री राजेश नागर को ज्ञापन सौंपते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 4 मई (निस)
प्रदेश के खाद्य एवं मंत्री राजेश नागर के घर पर आयोजित खुले दरबार में आज स्कूल संचालक भी पहुंचे जिन्होंने एमआईएस पोर्टल ना चलने के कारण हो रही परेशानियों के बारे में ज्ञापन सौंपा।
बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने आज मंत्री राजेश नागर से कहा कि कुछ स्कूल संचालक आरटीई के तहत दी जाने वाली जानकारी शिक्षा विभाग के पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण जमा नहीं कर सके, जिसके कारण स्कूल मालिकों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर उनके एमआईएस अकाउंट बंद कर दिए। इसके कारण स्कूल न तो नए एडमिशन ले पा रहे हैं और न ही बच्चों के स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी कर पा रहे हैं।
संगठन के प्रतिनिधियों ने मंत्री राजेश नागर को बताया कि उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस के जवाब जमा कर दिए हैं लेकिन इसके बावजूद पोर्टल नहीं खोला गया है। जिसके कारण स्कूल संचालक और अभिभावक दोनों परेशान हैं। उनकी बात सुनकर मंत्री राजेश नागर ने शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा को फोन कर स्कूल संचालकों को राहत देने की बात कही। जिस पर शिक्षा मंत्री ने जल्द ही मामले का हल देने की बात कही।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि उन्हें मिलने वाली हर समस्या का समाधान वह जल्द से जल्द देने का प्रयास करते हैं जिसमें हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली का लाभ उन्हें मिल रहा है। प्रदेश का प्रशासन शिकायतों को गंभीरता से सुनकर उनका हल देने का प्रयास कर रहा है। इसके अलावा दरबार में आई अन्य समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
बता दें कि हर रविवार को मंत्री राजेश नागर के निवास पर खुले दरबार का आयोजन होता है जिसमें लोग अपनी प्रशासनिक समस्याएं लेकर पहुंचते हैं और मंत्री यथासंभव उनका निराकरण करते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement