मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अध्यापकों की नियुक्ति के आश्वासन के बाद खोला स्कूल का ताला

01:03 PM Aug 28, 2021 IST

कलायत, 27 अगस्त (निस)

Advertisement

अध्यापकों की नियुक्ति न होने से नाराज छात्रों व अभिभावकों द्वारा लगाए स्कूल गेट के ताले को शुक्रवार को शिक्षा विभाग अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद खोल दिया गया। मौके पर पहुंचे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकला, कलायत से नायब तहसीलदार हरदेव सिंह व अन्य शिक्षा विभाग अधिकारियों द्वारा विद्यालय के बाहर करीब एक घंटा तक स्कूल के गेट के बाहर इंतजार करना पड़ा। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और छात्रों के अभिभावकों के बीच अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर विद्यालय गेट के पास काफी समय तक चर्चा हुई। प्रशासनिक अधिकारियों ने अभिभावकों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि तीन-चार दिन में विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति कर कर दी जाएगी। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे ताला खुलवाया गया। बृहस्पतिवार को गांव के माध्यमिक स्कूल में खफा छात्र तथा ग्रामीणों द्वारा अध्यापकों की नियुक्ति न होने तक स्कूल के गेट पर तला जड़ दिया था। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
अध्यापकोंआश्वासननियुक्तिस्कूल