हरियाणा में स्कूलों की छुटि्टयां आज से, पंजाब ने बढ़ायीं
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की शुरुआत बुधवार एक जनवरी से होगी। छुट्टियों के बाद 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। इस दौरान शिक्षक ड्राॅप आउट बच्चों का सर्वे करने के लिए फील्ड में उतरेंगे। छह से सात वर्ष तक के उन बच्चों की पहचान की जाएगी, जो स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बच्चों को शिक्षा की राह पकड़वाने में ग्राम पंचायतों के साथ आंगनबाड़ी वर्कर्स और नंबरदारों का सहयोग लिया जाएगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में ड्राॅप आउट बच्चों को स्कूलों में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं पंजाब सरकार ने कंपकंपाती ठंड के मद्देनजर स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की छुटि्टयां 7 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के अनुसार अब सभी सरकारी, एडिड, मान्यताप्राप्त और प्राइवेट स्कूल 8 जनवरी को खुलेंगे।