मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

School Holidays : सर्दी के कारण पंजाब सरकार ने आगे बढ़ाई छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

05:12 PM Dec 31, 2024 IST

चंडीगढ़, 31 दिसंबर

Advertisement

School Holidays : क्रिसमिस के बाद हुई बारिश से पंजाब में सर्दी का कहर बढ़ता ही जा रही है। पंजाब सरकार ने प्रदेश में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को 7 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस फैसले की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर साझा की। उन्होंने बताया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर लिया गया है। प्रदेश में चल रही ठंड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

Advertisement

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ठंड के कारण पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की जा रही हैं। अब सभी स्कूल 8 जनवरी 2025 से पुनः खुलेंगे।"

बता दें कि इससे पहले पंजाब में सभी स्कूल को एक जनवरी तक छुट्टियां थी और सभी स्कूल दो जनवरी को खुलने थे लेकिन सर्दियों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी सर्दी के चलते बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHoliday alertlatest newspunjab newsPunjab School HolidayRain AlertweatherWeather Alertदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार