स्कूली छात्राओं ने दिया प्रदूषण, पटाखा मुक्त दिवाली मनाने का संदेश
भिवानी, 26 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में इन दिनों एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में अब दीपावली भी आने वाली है तथा बड़ी संख्या में लोगों के पटाखे जलाने से प्रदूषण भी बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में स्कूली बच्चों ने प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भिवानी में प्रदूषण मुक्त दीपावली को लेकर शहर के विभिन्न चौराहों पर बैनर, पंफ्लेट लेकर राहगीरों को पटाखा रहित दीपावली मनाने के लिए अभियान चलाया, ताकि ग्लोबल वार्मिंग व भयावह प्रदूषण से बचा जा सकें।
स्कूली छात्राओं सुमन, आहना, पीहू, मनीषा ने बताया कि दीपावली को हम दीपक जलाकर भारतीय परंपरा व संस्कृति के अनुसार बेहतर तरीके से मना सकते हैं। ऐसे में प्रदूषण से बचाना चाहिए। प्रदूषण से बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश भी दिया।