मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल में विद्यार्थियों को लिये स्कूल 30 अगस्त तक बंद, शिक्षकों को आना होगा ड‍्यूटी पर!

08:19 PM Aug 20, 2021 IST

ज्ञान ठाकुर/निस

Advertisement

शिमला, 20 अगस्त

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों में हो रही वृद्धि तथा तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश की जयराम सरकार ने राज्य के सभी शिक्षण संस्थान 30 अगस्त तक बंद कर दिए हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव रामसुभग सिंह द्वारा आज जारी आदेशों में कहा गया है कि आवासीय स्कूलों को छोड़कर राज्य के सभी शिक्षण संस्थान 28 अगस्त तक बंद रहेंगे। 29 व 30 अगस्त का पहले से ही अवकाश है। ऐसे में शिक्षण संस्थान कुल मिलाकर 30 अगस्त तक बंद रहेंगे। हालांकि शिक्षक और गैर-शिक्षक स्टाफ पहले की तरह ही स्कूल आता रहेगा। आवासीय स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे।

Advertisement

मुख्य सचिव के आदेशों में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले किसी भी व्यक्ति अथवा संस्थान के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद करने के आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने इसी महीने की 2 तारीख से दसवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोल दिए थे जबकि इससे नीचे की कक्षाओं के विद्यार्थी भी अपने शंकाओं के समाधान के लिए भी स्कूल जा सकते थे मगर एक हफ्ते के भीतर ही स्कूलों में लगभग 100 विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने और बड़ी संख्या में शिक्षकों के भी कोरोना संक्रमित होने के चलते सरकार को 10 अगस्त को ही स्कूलों को फिर से बंद कर देना पड़ा था। अब प्रदेश में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार ने स्कूलों को बंद रखने की तारीख आगे बढ़ा दी है।

Advertisement
Tags :
अगस्तड्यूटीविद्यार्थियोंशिक्षकोंस्कूलहिमाचल