मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूली बच्चों ने मंत्री राजेश नागर के सहयोग से देखी विधानसभा की कार्यवाही

11:21 AM Nov 15, 2024 IST
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं विधानसभा की कार्यवाही देखने के बाद राज्य मंत्री राजेश नागर के साथ चित्र खिंचवाते हुए।-निस

बल्लभगढ़, 14 नवंबर (निस)
‘आप लोग बड़े खुशकिस्मत हो कि अभी स्कूल के समय में ही विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए पहुंचे हो। मुझे तो यहां तक पहुंचने में 30 साल कोशिश करनी पड़ी। कौन जानता है कि आने वाले समय में आप में कौन सा बच्चा यहां अधिकारी बनकर सदन का संचालन करेगा या मंत्री बनकर प्रदेश की व्यवस्था को देखेगा।’ यह बात हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों से कही। यह बच्चे नागर के सहयोग से चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे थे।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल मंत्री राजेश नागर की विधानसभा तिगांव क्षेत्र में आता है। सबसे पहले सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे बच्चों का परिचय बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने मौजूद सभी मंत्री विधायकों एवं अधिकारियों के साथ ताली बजाकर स्वागत किया। मंत्री नागर ने बताया कि आज का समय तेजी से बदल रहा है। बच्चों को हमें अधिक से अधिक जानकारियां प्रदान करनी चाहिए। जीवन में कौन सी जानकारी कब काम आ जाएगी। आज यह पहले से कहना संभव नहीं है।
इसलिए हमें स्कूली पाठ्यक्रम के साथ साथ सामान्य जानकारियां भी बच्चों को स्कूली समय में ही देनी चाहिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को विधानसभा सत्र की कार्यवाही दिखाने की इच्छा को भी दूरगामी सोच बताया और कहा कि इस स्कूल के बच्चे वास्तव में बड़े होनहार हैं।
इस अवसर पर मौजूद स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि उन्हें आज विधानसभा सदन में प्राप्त हुए सम्मान पर गर्व महसूस हो रहा है। इसके लिए वह अपने मंत्री राजेश नागर के प्रति कृतज्ञ हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों को स्कूली पाठ्यक्रम के साथ साथ खेलों और अन्य गतिविधियों में निरंतर भागीदारी करवाते हैं। उनके स्कूल में निरंतर हवन आयोजित होते हैं। इसके साथ साथ उनके यहां बच्चियों का प्रवेश प्रारम्भ काल से निशुल्क है और शायद वही इतने बड़े स्तर पर मदर्स डे आयोजित करते हैं। जिससे हम बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की नीति पर चल रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ स्कूल के कई शिक्षक भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement