For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेड़ी गुलाम अली में स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली

07:02 AM Aug 15, 2023 IST
खेड़ी गुलाम अली में स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली
सीवन के खेड़ी गुलाम अली में तिरंगा रैली निकालते स्कूली बच्चे। -निस
Advertisement

सीवन (निस)

Advertisement

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर प्रधानाचार्य हरपाल सिंह की अध्यक्षता में झंडा रैली, सेल्फी विद माटी, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें हर घर तिरंगा रैली के माध्यम से सुबह स्कूली बच्चों व स्टाफ द्वारा गांव में झंडा रैली निकाली गई। झंडा रैली के दौरान बच्चो द्वारा ग्रामीणों को घर दुकान वाहनों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया। हर घर तिरंगा मेरी माटी मेरा देश माटी को नमन वीरों को वंदन के गगनभेदी नारे लगाते हुए बच्चों में देशभक्ति की भावना का जज्बा पैदा हुआ। सेल्फी विद माटी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक हाथ में गांव की माटी और एक हाथ में तिरंगा झंडा लेकर देश भक्ति के नारों के साथ सेल्फी विद माटी की सेल्फी लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को भेजी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर स्कूल में पोस्टर मेकिंग में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी प्राध्यापिका चीनू शर्मा,अंजू रानी, कला अध्यापक संदीप की देख देख में हुआ। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान, द्वितीय स्थान खुशी, तृतीय स्थान पर तमन्ना रही। स्लोगन राइटिंग में खुशी ने प्रथम स्थान,विशाखा ने द्वितीय व मनजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ सदस्यों में प्राध्यापक जयगोपाल, पवन कुमार, नवजीत सिंह जय, एनसीसी अधिकारी सचिन धीमान, शमशेर सिंह, भारत चुट्टानी, राकेश कुमार, सतबीर सिंह, सुरेश कुमार, हेड टीचर पाला राम, सेवादार रोशन लाल, बबली रानी, एलए संजीव कुमार ने योगदान दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement