नागरिक अस्पताल की कार्यशैली से रूबरू हुए स्कूली बच्चे
07:39 AM Dec 19, 2024 IST
जींद नागरिक अस्पताल में बुधवार को स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला। -हप्र
जींद (जुलाना), 18 दिसंबर (हप्र)
पिल्लूखेड़ा मंडी स्थित एफ.एस. कान्वेंट स्कूल के 11वीं कक्षा के बच्चों ने बुधवार को जींद जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व कर्मियों से बातचीत की और उनकी कार्यशैली को जाना। इस दौरान बच्चों के साथ नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, अध्यापिका पूनम मान साथ रहे। बच्चों ने नागरिक अस्पताल में अपना भ्रमण ओपीडी पर्ची वार्ड से शुरू किया। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि यहां बच्चों को अस्पताल की कार्यशैली को लेकर बहुत कुछ जानने को मिला है। अध्यापिका पूनम मान ने कहा कि बच्चों का यह भ्रमण उनके लिए बहुत कामगार व शिक्षाप्रद साबित हुआ है।
Advertisement
Advertisement