मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

School Bus Fire Accident : प्राइवेट स्कूल की बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे टीचर

06:27 PM Feb 25, 2025 IST

पंकज नागपाल/हांसी, 25 फरवरी

Advertisement

School Bus Fire Accident : मंगलवार को शाम चार बजे के करीब एक प्राइवेट स्कूल बस में अचानक आग लग गई और गन्ना के दौरान स्कूल बस में सवार अध्यापक व स्टाफ के नए सदस्यों ने गलती बस में से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम चार बजे के करीब डाटा गांव में स्थित एक निजी स्कूल की बस में हांसी गीता चौक के नजदीक अचानक आग लग गई। यह बस स्कूल के स्टाफ के सदस्यों को उनके घर छोड़ने के लिए आ रही थी।

Advertisement

बस में आग की लपटें उठती देख स्टाफ के सदस्य ने शोर मचाना शुरू कर दिया और कुछ ही क्षणों में इन लोगों ने बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई। इसके बाद में इन लोगों को चेकअप के लिए सरकारी अस्पताल में भी ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण गाड़ी के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई थी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां जब तक नौकरी पर पहुंची। तब तक स्कूल बस पूरी तरह जल चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रविन्द्र सांगवान, खंड शिक्षा अधिकारी जिले सिंह पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन अगर यह घटना स्कूल समय में होती तो गंभीर स्थिति बन सकती थी।

Advertisement
Tags :
bus accidentDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newshansi Bus Accident NewsHaryana Khabarharyana newsHindi Newslatest newsschool bus accidentschool bus fireSchool Bus Fire Accidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार