नैनीताल की खाई में गिरी स्कूल बस, संचालक सहित 7 की मौत
हिसार, 9 अक्तूबर (हप्र)
रविवार को हिसार के एक प्राइवेट स्कूल की बस उत्तराखंड के नैनीताल में एक खाई में गिर गई जिससे स्कूल संचालक सहित सात लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना के बाद गांव पातन में मातम छाया हुआ है।
नैनीताल हादसे में स्कूल स्वामी रामेश्वर के अलावा शिक्षिका पुष्पा, मनमीत, संगीता, ज्योति, पूनम और रविंद्र की मौत हो गई है। घायलों में सोनाली, पूजा, मोनिका, मुस्कान, कमलप्रीत कौर (13), इशिता (5), विनीता, सोनिया, अमरजीत, रोमिला, रोगन सिंह, प्रियंका, सुनीता, अभिषेक, शिवेंद्र कौर, कपिल, अंकित, उर्मिला, करीना, सुमन, अंजलि, बिंटू, विनोद कुमार व मीनू शामिल है।
जानकारी के मुताबिक न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल की बस में सवार होकर स्कूल स्टाफ सहित कुल 31 लोग शुक्रवार को नैनीताल घूमने गए थे। इस बीच बीती रात कालाढूंगी रोड पर घटगढ़ के पास बस खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चे और पांच महिलाओं सहित सात की मौत हो गई। नैनीताल गए शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि वह दूसरी कार में सवार थे। हादसे में मारे गए स्कूल मालिक रामेश्वर के भाई के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। गांव के तमाम लोग वहां जमा थे। रामेश्वर के चचेरे भाई बिजेंद्र ने बताया कि स्कूल काफी अच्छा चल रहा था। रामेश्वर स्कूल स्टाफ और बच्चों का ध्यान रखते थे। नैनीताल गए स्कूल प्रिंसिपल प्रवीन के अनुसार घायलों की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बिजेंद्र ने बताया कि रामेश्वर के 2 बेटे हैं जिनमें सूरज (17) और राजकिशन (16) है। वहीं, पूरे परिवार और स्कूल की देखभाल करता था। उसकी मौत के बाद से दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिवार के अन्य सदस्य भी उन पर निर्भर थे। बिजेंद्र गांव में काफी मिलनसार था।