स्कूल बस चालक ने 12वीं छात्रा से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
सोनीपत, 9 जुलाई (हप्र)
सदर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल बस ड्राइवर ने स्कूल की 12वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी बस ड्राइवर व छात्रा अलग-अलग गांवों के हैं। रविवार की रात को आरोपी बाइक से उसके गांव पहुंचा और छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां पर दुष्कर्म के बाद सोमवार सुबह उसे वापस उसके घर के पास छोड़ आया। सुबह छात्रा की दादी ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसका व छात्रा का मेडिकल कराया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। स्कूल प्रबंधन ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया है।
थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह ने बताया आरोपी चांद को गिरफ्तार कर मंगलवार को नागरिक अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराने के लिए लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने मेडिकल परीक्षण के लिए उसे खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बुधवार सुबह पुलिस की टीम ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया। वहीं मंगलवार को नागरिक अस्पताल में छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है।
आरोपी चांद की वर्ष 2020 में शादी हुई थी लेकिन उसकी पत्नी को कोई बच्चा नहीं है। आरोपी के पिता की मौत हो चुकी है, वह अपनी पत्नी व मां के साथ गांव में ही रहता है। आरोपी की पत्नी कई दिन से अपने मायके गई हुई थी।