For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

School Bus Donation: आर्मी पब्लिक स्कूल को एसबीआई की सौगात, सीएसआर पहल के तहत स्कूल बस दान

06:28 PM Dec 24, 2024 IST
school bus donation  आर्मी पब्लिक स्कूल को एसबीआई की सौगात  सीएसआर पहल के तहत स्कूल बस दान
Advertisement

चंडीगढ़, 24 दिसंबर 2024

Advertisement

School Bus Donation: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), चंडीगढ़ मंडल ने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाते हुए चंडीमंदिर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल को एक स्कूल बस दान की। यह कार्यक्रम एसबीआई के प्रबंध निदेशक श्री अश्विनी कुमार तिवारी की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में एसबीआई चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री कृष्ण शर्मा, मेजर जनरल ए.एस. राठौड़, ब्रिगेडियर अजय जमवाल (अध्यक्ष, आर्मी पब्लिक स्कूल), और वाइस प्रिंसिपल सुश्री पूनम कोहली भी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल बस को छात्रों के परिवहन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्कूल को सौंपा गया।

Advertisement

सीएसआर के तहत शिक्षा को समर्थन
एसबीआई ने इस पहल के जरिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के साथ शिक्षा और सामुदायिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दर्शाया। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह कदम शिक्षा क्षेत्र में बैंक के योगदान का प्रतीक है और इसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।

एसबीआई का यह दान उसकी सीएसआर रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत बैंक सामुदायिक कल्याण और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Advertisement
Tags :
Advertisement