मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूल बस कार से टकराई, कोई हताहत नहीं

08:04 AM May 02, 2024 IST
अटेली में बुधवार को दुर्घटना के बाद सड़क पर खड़ी स्कूल बस। -निस

मंडी अटेली, 1 मई (निस)
अटेली कस्बे में बुधवार दोपहर डीपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की बस लौटते समय ब्रेक न लगने के कारण ईको गाड़ी से टकरा गयी। इससे ईको गाड़ी के शीशे टूट गये, लेकिन बच्चों को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी। दुर्घटना होने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये तथा बस चालक के साथ नोक झोंक करने लगे, बस में 5 से 6 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में होई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ के डीपीएस स्कूल की बस छूट्टी होने के बाद अटेली क्षेत्र केेेेे गांवों में रेवाड़ी रोड से जा रही थी। करीब साढ़े 3 बजे अटेली पावर हाउस गेट से थोड़ा आगे शराब ठेके के समीप स्कूल बस ईको द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर उससे टकरा गयी। आस-पास के लोगों ने बच्चों को उतार कर साइड में किया तथा बस चालक व ईको चालक को समझाया। टक्कर में ईको के शीशे टूटने के साथ बस भी हलकी क्षतिग्रस्त हो गयी। ईको में दो ही सवार थे जबकि बस ने अधिकतर बच्चों को घरों पर छोड़ दिया था। सूचना पा कर अटेली पुलिस मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई की। ईको चालक अटेली कस्बे का था जबकि बस चालक भी आस-पास के गांव का था। थाना प्रभारी ने बताया कि डायल 112 पर सूचना आने पर शीघ्र पुलिस मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई की।

Advertisement

Advertisement