स्कूल बस की बाइक से टक्कर, महिला की मौत
संगरूर, 9 जुलाई (निस)
बुधवार को एक निजी स्कूल बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की पत्नी की मौत हो गई और इस संबंध में मूनक थाने में धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर चालक को नामजद किया गया है। मूनक थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला कृष्णा कौर के पति कृष्ण सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह गांव मांडवी ने बयान में बताया कि वह अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर टोहाना दवा लेने गया था। जब टोहाना से दवा लेकर वापस आ रहा था तो गांव मान्याणा से थोड़ा आगे सामने से आ रही एक स्कूल बस के चालक ने लापरवाही से उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सड़क के किनारे गिर गई और बस उसकी पत्नी कृष्णा को घसीटते हुए ले गई। जिससे उसे काफी चोटें आईं और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त बस चालक काफी दूर बस को खड़ा करके मौके से फरार हो गया। बुजुर्ग महिला कृष्णा की गंभीर हालत को देखते हुए एक सवारी वाहन का प्रबंध कर उसे सरकारी अस्पताल टोहाना में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। कार्यवाहक एसएचओ मूनक सुरिंदर कुमार ने बताया कि बस चालक काला सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी बिशनपुरा खोखर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया गया है।