मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रवृत्ति से खुलेंगे गरीब, होनहार छात्रों के लिए शिक्षा के नये द्वार

10:54 AM Nov 29, 2024 IST
सतीश भारद्वाज

कैथल, 28 नवंबर (हप्र)
हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैथल और पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पबनावा में नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन और ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल के निजी सलाहकार सतीश भारद्वाज ने शिरकत की।
इस अवसर पर सतीश भारद्वाज ने योजना की विशेषताओं और पात्रता शर्तों की जानकारी दी और बताया कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन होनहार छात्रों के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलती है। योजना के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के स्थायी निवासी जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है और जो 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर चुके हैं, इसके पात्र होंगे। 10वीं के छात्रों के लिए अंक सीमा नहीं है, लेकिन वे किसी सरकारी या निजी आईटीआई या पॉलिटेक्निक संस्थान में नामांकित होने चाहिए। हिन्दू कन्या स्कूल की प्रधानाचार्य कमलेश सिंगला ने सतीश भारद्वाज का स्वागत किया।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक सोनिया, यतिका, सुदर्शन, मोनिका टुटेजा, सविता, मनजीत, कविता बत्रा, समेत हजारों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पबनावा में भी इस योजना पर विस्तृत चर्चा हुई।

Advertisement

Advertisement