For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जहां पढ़े, वहीं के स्टूडेंट्स के लिए शुरू की स्कॉलरशिप

10:54 AM Dec 03, 2024 IST
जहां पढ़े  वहीं के स्टूडेंट्स के लिए शुरू की स्कॉलरशिप
Advertisement

झज्जर, 2 दिसंबर (हप्र)
झज्जर जिले के किलड़ोध गांव के मूल निवासी डॉ. कश्मीरी लाल मित्तल ने नेहरू कॉलेज में वर्ष 1961 से 1964 तक पढ़ाई की और विज्ञान संकाय में संयुक्त पंजाब में चौथा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से शिक्षा ग्रहण करके अमेरिका में रसायन शास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की और वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित वैज्ञानिक के तौर पर कार्य किया।
जीवन में इतने बड़े मुकाम पर जाने का श्रेय मित्तल नेहरू कॉलेज को देते है। कॉलेज के प्रति अपने लगाव के चलते कश्मीरी लाल मित्तल ने दस लाख रुपये का एकमुश्त दान देते हुए कॉलेज के यूनिवर्सिटी परीक्षा में प्रथम रहने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की, जो इसी सत्र से दी जाएगी।
सोमवार को डॉ. मित्तल ने कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी संगठन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे दान राशि से प्रति वर्ष विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जा सके। डॉ. मित्तल ने बताया कि उन्होंने जिन चार संस्थानों में शिक्षा ग्रहण की है, उन सभी में अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इनमें झज्जर जिले का प्राथमिक विद्यालय दादनपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर, नेहरू कॉलेज झज्जर और आईआईटी दिल्ली शामिल हैं। डॉ. मित्तल ने बताया कि उन्होंने कॉलेज जो ग्रहण किया है, उसे सादर लौटाने का प्रयास कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह और पूर्व विद्यार्थी संगठन के अध्यक्ष कर्नल योगेंद्र सिंह ने डॉ. मित्तल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संगठन के उपप्रधान सर्वजीत धनखड़, कोषाध्यक्ष श्रीकिशन चाहर, मास्टर हवा सिंह, डॉ. जगदीश, डॉ. मीनाक्षी, अशोक कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement