अनुसूचित जाति अध्यापक संघ मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री बेदी से मिला
नरवाना, 14 जनवरी (निस)
हरियाणा राजकीय अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ कि राज्य कार्यकारिणी अपनी मांगों को लेकर राज्य उपप्रधान सुभाष हालू के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी से उनके निवास स्थान नरवाना में मिली और अपनी मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा।
संघ ने अपनी संवैधानिक मुख्य मांग अनुसूचित जाति का प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति में आरक्षण देना प्रमुख रूप से रखी और मंत्री को बताया कि आपकी भाजपा सरकार द्वारा गत वर्ष 7 अक्तूबर को अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति में आरक्षण देने की अधिसूचना जारी की गई थी। सरकार द्वारा जारी इस अधिसूचना के आधार पर मात्र एक कर्मचारी की प्रमोशन करके खानापूर्ति की गई थी और उसके बाद आज तक कोई भी सूची सरकार ने जारी नहीं की, जिसमें पदोन्नति में एस सी कर्मचारियों को आरक्षण का लाभ दिया गया हो।
मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को निश्चित रूप से पूरा करवाया जाएगा। राज्य उप प्रधान सुभाष हालू ने बताया कि संघ जल्दी ही कैबिनेट मंत्री के साथ एक मीटिंग का आयोजन करके अन्य सभी मांगों के बारे विस्तार से चर्चा करेगा। इस मौके पर राज्य संयोजक दलबीर राठी,राज्य सह सचिव जगदीश दबलैन, कैथल से जिला प्रधान राजबीर पाई, मिठू, राजेश सिंहमार, सिरसा से रामचन्द्र, गुरतेज सिंह, मेघराज, फतेहबाद से हंसराज, हिसार से मुकेश सिंहमार, जींद से अनिल मेहरा, नरवाना खंड प्रधान मनोज जैस्ट, सोमदत्त बेदी प्रधान (आरपीएसएस), सुरेश भोंसले, मनोज दबलैन, सतीश उझाना, वेद सिंह, नरेश भोंसले, सुशील पोसवाल, होशियार सिंह आदि मौजूद थे।