मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनुसूचित जाति के लोगों ने नैना चौटाला के खिलाफ की नारेबाजी

07:04 AM Jul 14, 2023 IST
चरखी दादरी स्थित बाढ़ड़ा के रविदास मंदिर में बृस्पतिवार को विधायक नैना चौटाला के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीण। -निस

चरखी दादरी, 13 जुलाई (निस)
बाढ़ड़ा के रविदास मंदिर में सभागार निर्माण की घोषणा के सवा साल बाद भी निर्माण नहीं होने से नाराज लोगों ने विधायक नैना चौटाला के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले अनुसूचित वर्ग के लोगों ने बीर सिंह सभ्रवाल की अगुवाई में मंदिर परिसर में मीटिंग की। नारेबाजी करते हुये विधायक को भविष्य में झूठी घोषणा न करने की नसीहत भी दी। बाढड़ा के रविदास मंदिर में बृस्पतिवार को आक्रोषित लोगों ने बताया कि 14 अप्रैल 2022 को अम्बेडकर जयंती पर रविदास मंदिर में सामूहिक कार्यक्रम के दौरान विधायक नैना चौटाला द्वारा मंच से मंदिर परिसर में एक सभागार निर्माण की घोषणा की थी लेकिन अभी तक निर्माण करवाना तो दूर की बात हैं कार्य शुरू भी नहीं करवाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक नैना चौटाला व उनके कार्यालय में संपर्क कर अवगत करवा चुके हैं बाजूद इसके झूठे आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला है। इस अवसर पर दिलबाग, विक्रम, ओमप्रकाश खोरड़ा, ईश्वर सिंह, जिले सिंह होशियार सिंह, रोहताश, रामनारायण, रमेश, अत्तर सिंह और कर्मबीर मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘लोगोंअनुसूचितखिलाफ’चौटालानारेबाजी