मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसी भी दलित पर अत्याचार नहीं होने देगा अनुसूचित जाति आयोग : विजेंद्र बड़गुज्जर

08:04 AM Jul 11, 2025 IST
हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखते गुरु रविदास जाग‍ृति मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सुनील दास। -हप्र

करनाल, 10 जुलाई (हप्र)
गुरु रविदास जाग‍‍ृति मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सुनील दास के नेतृत्व में मिशन के प्रतिनिधिमंडल हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विजेंद्र बड़गुज्जर से पंचकूला स्थित आयोग कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विजेंद्र बड़गुज्जर ने प्रतिनिधिमंडल को अनुसूचित जाति आयोग की भूमिका और कार्यशैली के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हुए कार्य कर रहे हैं और उसी सोच को अनुसूचित जाति आयोग पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग किसी भी दलित पर अत्याचार नहीं होने देगा और कानून के दायरे में रहकर हर पीड़ित को न्याय दिलाएगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा बड़गुज्जर को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं और उनके समाज के प्रति समर्पण को सराहा गया। इस मौके पर आयोग की सदस्य मीना नरवाल और रतन लाल बामनिया, सदस्य रवि तारावाली ये भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुनील दास ने गुरु रविदास के विचारों का उल्लेख करते हुए सामाजिक समरसता, समानता और भाईचारे के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

Advertisement

Advertisement