चरखी दादरी, 25 मार्च (हप्र)हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र बलियाला ने अधिकारियों से अनुसूचित जाति समाज से संबंधित मामलों की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आयोग से आने वाली शिकायतों का 15 दिन के अंदर समाधान किया जाए ताकि पीड़ितों को न्याय दिलवाया जा सके और दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो।आयोग अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से ऐसे कोर्ट केस की बेहतर पैरवी करने के निर्देश दिये और रिपोर्ट में खामियों को दूर करने के अलावा सभी को न्याय दिलवाने की बात कही। हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र बलियाला चरखी दादरी के रेस्ट हाउस में पहुंचे और आयोग से संबंधित 47 शिकायतें सुनी। इस दौरान वाइस चेयरमैन विजेन्द्र बड़गुज्जर और सदस्य रवि तरवाली व मीना नरवाल के अलावा डीसी मुनीश शर्मा, एसपी अर्श वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। सुनवाई में रखे गए मामलों की चेयरमैन की अध्यक्षता में आयोग ने शिकायतकर्ताओं व अभियुक्तों से जानकारी ली। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि आयोग अनुसूचित जाति के लोगों की सुरक्षा व कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। राज्य सरकार भी ऐसे मामलों के प्रति बहुत ही संवेदनशील है तथा हर मामले को संजीदगी के साथ लेती है। सुनवाई के दौरान उन्होंने दोनों पक्षों से पूछताछ की। जिन मामलों में दोनों पक्ष नहीं पहुंचे हैं, कमीशन अपने स्तर पर जानकारी लेकर समाधान करवाएंगे। अध्यक्ष ने कहा कि आयोग का मकसद किसी को दंडित करना नहीं है, बल्कि पीड़ित व्यक्ति को सही मायने में न्याय दिलाना है।