मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Guru Jambheshwar University : गुजविप्रौवि ने विंटर टर्म के पीएचडी दाखिलों के शेड्यूल किये जारी

01:19 AM Feb 05, 2025 IST
गुजविप्रौवि हिसार में पीएचडी दाखिला पोर्टल का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र

हिसार, 4 फरवरी (हप्र) : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (Guru Jambheshwar University) में विंटर टर्म 2024-25 के पीएचडी दाखिलों के शेडयूल की घोषणा कर दी है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दाखिला पोर्टल का उद्घाटन किया।

Advertisement

Guru Jambheshwar University : ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, डीन रिसर्च एंड डवेल्पमेंट प्रो. नीरज दिलबागी, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला व पीडीयूसीआईसी के निदेशक मुकेश अरोड़ा उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि इस बार पीएचडी के दाखिले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नयी गाइडलाइन के अनुसार हो रहे हैं।

Guru Jambheshwar University : ये लोग कर सकते हैं पीएचडी में आवेदन
गुजविप्रौवि हिसार में विज्ञान उत्सव में मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन करते मुख्यातिथि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई एवं अन्य।-हप्र

इस बार पीएचडी के लिए केवल वे ही आवेदक योग्य हैं, जिन्होंने यूजीसी-नेट/यूजीसी-सीएसआईआर/नेट, वैलिड यूजीसी-नेट (जेआरएफ)/यूजीसी-सीएसआईआर-नेट (जेआरएफ) डीबीटी/आईसीएमआर/(जेआरएफ), आदि की परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी है। 19 फरवरी को दाखिले के लिए साक्षात्कार होगा जबकि 21 फरवरी को विश्वविद्यालय द्वारा दाखिले के लिए इन आवेदकों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Advertisement

8-9 मार्च को होंगी इन विषयों के दाखिले की परीक्षा
गुजविप्रौवि हिसार में विज्ञान उत्सव में मुख्यातिथि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को सम्मानित करते विशिष्ट अतिथि धर्मवीर सिंह।-हप्र

जिन विषयों में यूजीसी द्वारा नेट की परीक्षा नहीं ली जाती, उन विषयों में विश्वविद्यालय द्वारा दाखिले के लिए 8 व 9 मार्च को प्रवेश परीक्षा होगी। 11 मार्च को विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। 13 मार्च को इन विषयों में दाखिले के लिए साक्षात्कार होगा। 17 मार्च को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 19 मार्च को पहली काउंसलिंग होगी तथा 21 मार्च को दूसरी काउंसलिंग होगी।

Guru Jambheshwar University में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए भी होंगे दाखिले

डीन रिसर्च एंड डवेल्पमेंट प्रो. नीरज दिलबागी ने बताया कि वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए भी इसी टर्म में पीएचडी के लिए दाखिले किए जा रहे हैं। वर्किंग प्रोफेशनल्स के दाखिले भी यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार होंगे। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

VC cautions teachers : समय पर कक्षाओं में पहुंचें शिक्षक : नरसीराम बिश्नोई

गुजविप्रौवि में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रॉशर का किया विमोचन

Guru Jambheshwar University : गुजविप्रौवि में कला कार्यशाला व प्रदर्शनी आयोजित

Advertisement
Tags :
‘हिसारDainik TribuneDainik Tribune Hindi NewsGuru Jambheshwar UniversityGuru Jambheshwar University of Science and TechnologyHaryana Agricultural University HisarVice Chancellor Prof. Narsi Ram Bishnoiकुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई