मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

13536 पदों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी

10:48 AM Sep 06, 2023 IST

चंडीगढ़, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)
तृतीय श्रेणी के पदों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन करवा चुके हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अब तृतीय श्रेणी के पदों के लिए सीईटी एग्जाम का कार्यक्रम जारी कर दिया है। चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार 536 पदों के लिए 21 और 22 अक्तूबर को कॉमन पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, यह निर्णय लिया है कि दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सेंटर उनके गृह जिला के साथ लगते जिलों में बनाए जाएंगे।
प्रदेश के युवा सीईटी एग्जाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। प्रदेश के कितने जिलों में कितने एग्जाम सेंटर बनेंगे, इस पर आयोग अभी स्टडी कर रहा है। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से परीक्षाएं दो पारी यानी सुबह और शाम की शिफ्ट में ली जा सकती हैं। यहां बता दें कि कॉमन पात्रता परीक्षा के आयोजन का जिम्मा आयोग ने एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपा हुआ है।
मंगलवार को आयोग के सचिव महेंद्र पाल की एनटीए के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ग्रुप-डी की सीईटी परीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया। आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि आयोग और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हालांकि सितंबर में परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में थे, लेकिन एनटीए ने ओडिशा में होने वाली परीक्षाओं के कारण हाथ खड़े कर दिए। इसलिए हरियाणा में अक्तूबर में परीक्षा कराने पर सहमति बनी है। खदरी ने बताया कि 5 से 7 सितंबर तक आयोग के कर्मचारी हरियाणा के सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट लेंगे। 10 सितंबर तक आयोग में रिपोर्ट जमा करानी होगी। इसके बाद आयोग यह फैसला करेगा कि कितने जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Advertisement

Advertisement