For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ज्योतिसर थीम पार्क में कंसल्टेंट हायर करने में घोटाला : ढांडा

12:36 PM Jun 28, 2023 IST
ज्योतिसर थीम पार्क में कंसल्टेंट हायर करने में घोटाला   ढांडा
Advertisement

चंडीगढ़, 27 जून (ट्रिन्यू)

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपप्रधान अनुराग ढांडा ने ज्योतिसर थीम पार्क के लिए कंसल्टेंट हायर करने के टेंडर में बड़ा घोटाला होने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सरकार की कमेटी ने इसके लिए 48 करोड़ रुपये का अनुमान बताया था, लेकिन ठेका 64 करोड़ रुपये में दिया गया। उनका यह भी आरोप है कि इंटरव्यू के नंबर बढ़ाकर गलत तरीके से टेंडर दिया गया। मंगलवार को चंडीगढ़ में मीडिया से रूबरू हुए ढांडा ने थीम पार्क को लेकर कुछ दस्तावेज भी मीडिया के सामने रखे। इस मौके पर किसान नेता हरप्रीत सिंह, युवराज सिंह श्योकंद, गुरमीत सिंह और उदय प्रताप सिंह गिल ने पार्टी ज्वाइन की। ढांडा ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि लागत अधिक है और प्रोजेक्ट सही नहीं है। इसके बाद भी उसे बाईपास किया गया और टेंडर अलॉट कर दिया गया। थीम पार्क बनाने के लिए कंसल्टेंट हायर किया गया। 30 करोड़ का काम बताया गया। उसके बाद टेगबीन कंपनी के नाम से कंसल्टेंट हायर किया गया। इसमें यह शर्त थी कि कंपनी की 10 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन होनी चाहिए। 3 दिसंबर, 2020 को टेगबीन को हायर किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×