For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

SC Teachers Association : एससी अध्यापक संघ ने की कैबिनेट मंत्री बेदी से मुलाकात, इस मामले को लेकर सौंपा ज्ञापन

09:50 PM Apr 17, 2025 IST
sc teachers association   एससी अध्यापक संघ ने की कैबिनेट मंत्री बेदी से मुलाकात  इस मामले को लेकर सौंपा ज्ञापन
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 17 अप्रैल।
हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज चंडीगढ़ में समाज कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री को प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों पर क्रीमीलेयर के प्रावधान को लागू न कर सभी अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को प्रथम व द्वितीय श्रेणी में पदोन्नत करने के लिए ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

बेदी ने प्रतिनिधिमंडल को उपयुक्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है। इस मामले में भी नियमानुसार उपयुक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी एक मामले में हरियाणा सरकार द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को जारी हिदायतों को सही माना है। सभी अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को प्रथम व द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति देना उचित ठहराया है।

साथ ही, हाईकोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति के कर्मचारियों पर क्रीमीलेयर को लागू करने बारे भी हरियाणा सरकार को निर्देश जारी किए हैं। प्रतिनिधिमंडल में बीएन रंगा, सत्यवान सरोहा, दिनेश, चंद्रमोहन, देवेंद्र कटारिया, विनोद मोहरी, सतपाल, सलीम कुमार, जगदीश सिंह, हरिनिवास भट्ट, चंद्र निम्मा, राजीव, राजेश, कृष्ण कुमार, संदीप तूर, महिपाल सिहाग और नरेश नरवाल शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement