मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एससी वर्ग की सीटें सामान्य वर्ग में नहीं होंगी मर्ज

08:22 AM Sep 06, 2024 IST

चंडीगढ़, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी आरक्षण वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के तहत आरक्षित बची हुई सीटें सामान्य वर्ग में नहीं जाएंगी। केंद्र व हरियाणा सरकार ने दलितों के इस संशय को दूर कर दिया है।
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि आरक्षित सीटों पर एससी वर्ग की ही भर्तियां होंगी। बची हुई सीटें बैकलॉग में जाएंगी। एससी सीटों पर सामान्य वर्ग के हिस्से में नहीं दिया जाएगा। हरियाणा के विभिन्न दलित संगठनों, सभाओं व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरी।
प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता सुदेश कटारिया, रविदास सभा प्रधान पलवल जोगेंद्र सिंह, जिला प्रमुख महेंद्रगढ़ डॉ़ राकेश कुमार, अंबेडकर सभा पानीपत के प्रधान राकेश कुमार, अंबेडकर सभा तावड़ू से कुलदीप सरपंच, एससी एसोसिएशन बिलासपुर प्रधान कर्मचंद सरपंच, रविदास सभा हिसार सरवर भानखुड़, अंबेडकर सभा अंबाला जसविंद्र, रविदास सभा करनाल पवन कुमार, अंबेडकर सभा रेवाड़ी प्रधान दारा सिंह दौलतपुरिया, गरमित, राजेश सरपंच, रेणू बाला, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, बलदेव सिंगवाल, राजकुमार रंगा, जगबीर, संजय कटारिया, बलजोर सिंह, कुलदीप कुरुक्षेत्र, अनुज, सुरजीत मैडल फतेहाबाद व पंकज कुमार प्रमुख से मौजूद रहे।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष (कांग्रेस) की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा था कि एससी वर्ग की आरक्षित सीटों पर सामान्य वर्ग की भर्तियां होगी। इससे दलित वर्ग को नुकसान पहुंचेगा। साथ ही, क्रीमीलेयर लागू करने का शिगुफा भी विपक्ष ओर से छोड़ा गया है, जिससे दलित समाज भ्रमित हो गया।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया कि एससी आरक्षण वर्गीकरण के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होगी।

Advertisement

Advertisement