मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘एससी बीसी विद्यार्थियों को नहीं मिला वजीफा, न बने बस पास’

10:39 AM Sep 01, 2024 IST

जींद (जुलाना), 31 अगस्त (हप्र)
प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में एससी बीसी वर्ग के विद्याथिर्यों की रूकी हुई छात्रवृत्ति और नए सत्र के बस पास न बनकर आने की समस्याओं को लेकर शनिवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की कॉलेज इकाई ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपकर दोनों समस्याओं के समधान की मांग की। एसएफआई कॉलेज इकाई अध्यक्ष कोमल ने बताया कि जिन छात्राओं ने बस पास के लिए फार्म सबमिट कर दिया है, उनके अभी तक बस पास बनकर नहीं आए हैं। महाविद्यालय द्वारा दी गई स्लिप बसों में कंडक्टर मान्य नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण छात्राओं को कॉलेज आने के लिए किराया देना पड़ रहा है। प्रधानाचार्य ने इन समस्याओं पर कहा कि सभी छात्राओं के बस पास का रिकॉर्ड जिला रोडवेज कार्यलय में भेज दिया है।
सभी के बस पास जल्द से जल्द बनकर आ जाएंगे और छात्रवृत्ति की मांग को उच्च शिक्षा विभाग में भेज दिया जाएगा।
इकाई सचिव रितु ने बताया कि बस पास बनकर न आने के साथ-साथ महाविद्यालय की एससी बीसी वर्ग की छात्राओं की छात्रवृत्ति पिछले एक वर्ष से अभी तक नहीं आई है। जिसके कारण इन गरीब वर्गों की छात्राओं को अपनी पढ़ाई जारी रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर रितु, कोमल, नेहा, काजल, मीनाक्षी शिवानी व अन्य छात्राएं मौजूद रहीं।

Advertisement

Advertisement