मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

SBI सेना के जवानों के लिए एसबीआई की सौगात: ई-रिक्शा और गर्म पानी की सुविधा

09:27 AM Feb 09, 2025 IST

चंडीगढ़,  9 फरवरी 

Advertisement

SBI देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के जीवन को आसान बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चंडीगढ़ मंडल ने एक सराहनीय पहल की है। बैंक ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत सैनिकों को ई-रिक्शा और गर्म पानी की आपूर्ति के लिए बड़े क्षमता वाले हीटर भेंट किए हैं, जिससे उनकी रोजमर्रा की मुश्किलें कम हो सकें।

बेहलाना में हुआ विशेष समारोह

इस योगदान को औपचारिक रूप से सौंपने के लिए चंडीगढ़ के मुख्यालय एन क्षेत्र, ग्राम बेहलाना में एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर एसबीआई चंडीगढ़ मंडल के महाप्रबंधक श्री मनोरंजन पांडा और रक्षा बैंकिंग सलाहकार मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अरविंद कपूर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Advertisement

ई-रिक्शा और हीटर: जवानों के लिए राहत

सेवा में तत्पर सैनिकों की आवागमन सुविधा को सरल बनाने के लिए दो ई-रिक्शा दिए गए, जिससे उनकी गतिशीलता और संचालन दक्षता में सुधार होगा। इसके अलावा, कड़ाके की ठंड में गर्म पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए छह बड़े क्षमता वाले जल तापन उपकरण प्रदान किए गए। ये उपकरण सैनिकों को ठंड से राहत देने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और दैनिक दिनचर्या को बेहतर बनाएंगे।

एसबीआई का राष्ट्र के प्रति समर्पण

इस अवसर पर वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने एसबीआई के इस योगदान की सराहना की। उनका कहना था कि यह सिर्फ एक दान नहीं, बल्कि सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना है।

 

 

Advertisement
Tags :
SBI