For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन का क्रिकेट टूर्नामेंट: महिला  टीमों ने दिखाई शानदार प्रतिभा

12:01 AM Jan 26, 2025 IST
एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन का क्रिकेट टूर्नामेंट  महिला  टीमों ने दिखाई शानदार प्रतिभा
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

Advertisement

चंडीगढ़,  25 जनवरी

एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल, ने द्वितीय सर्कल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन चंडीगढ़ सर्कल के सीजीएम श्री कृष्ण शर्मा ने किया। आयोजन महाजन क्रिकेट ग्राउंड, चंडीगढ़ में हुआ, जिसमें महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement

महिला मैच: नेटवर्क महिला XI की जीत

महिला क्रिकेट मैच नेटवर्क महिला XI और एलएचओ महिला XI के बीच खेला गया। नेटवर्क महिला XI ने 32 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में नमिता गुलेरिया ने 32 गेंदों में 63 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पुरुषों का टूर्नामेंट

सर्कल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में चंडीगढ़ सर्कल के विभिन्न मॉड्यूल की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। चार मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया:

1. पहला मैच: मोहाली मॉड्यूल बनाम बठिंडा मॉड्यूल – बठिंडा ने 28 रन से जीत हासिल की।

2. दूसरा मैच: पंचकूला मॉड्यूल बनाम जम्मू मॉड्यूल – जम्मू मॉड्यूल ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

3. तीसरा मैच: लुधियाना मॉड्यूल बनाम रोहतक मॉड्यूल – रोहतक ने 8 विकेट से मुकाबला जीता।

4. चौथा मैच: शिमला मॉड्यूल बनाम एलएचओ – शिमला मॉड्यूल ने 24 रन से जीत दर्ज की।

सम्मान और उत्साह

कॉमरेड प्रियव्रत, अध्यक्ष, और कॉमरेड संजय शर्मा, महासचिव, एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन, ने आयोजन के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को सम्मानित किया। इस टूर्नामेंट ने न केवल प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया, बल्कि खिलाड़ियों में टीम भावना और समर्पण का संदेश भी दिया।

Advertisement
Advertisement