SBI Green Marathon: एसबीआई ने ग्रीन मैराथन के जरिये दिया फिटनेस और स्थिरता का संदेश
10:41 AM Dec 09, 2024 IST
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Advertisement
SBI Green Marathon: चंडीगढ़ में आज SBI ग्रीन मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें 3,000 से अधिक प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए दौड़ लगाई।
मैराथन में ऑर्गेनिक टी-शर्ट्स और प्लांटेबल BIBs का उपयोग किया गया, जिससे यह पर्यावरण-अनुकूल बना। 5K से 21K तक की दौड़ ने हर आयु और फिटनेस स्तर के लोगों को भाग लेने का मौका दिया।
Advertisement
मैराथन की शुरुआत SBI के महाप्रबंधक मनोरंजन पांडा ने की। इसमें सेना, पुलिस और दिव्यांग प्रतिभागियों समेत 14 नेत्रहीन छात्रों ने भी हिस्सा लिया, जो समावेशिता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बने।
Advertisement