एसबीआई ने मनाया 70वां बैंक दिवस
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 जुलाई (हप्र)
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी प्लेटिनम जुबली के अवसर पर 70वां बैंक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। चंडीगढ़ सर्कल के स्थानीय प्रधान कार्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सेक्टर-18 स्थित टैगोर थियेटर में हुआ, जिसमें बैंक के ग्राहक, कर्मचारी, उनके परिवारजन व गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने अपने संबोधन में बैंक के सात दशकों की सेवा, विश्वास और राष्ट्र निर्माण में योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने एसबीआई को देश के 52 करोड़ नागरिकों की आशा और भरोसे का प्रतीक बताते हुए इसे ‘नए भारत का पसंदीदा बैंक’ बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से आए स्टाफ सदस्यों ने लोकनृत्य, गीत, ग़ज़ल और कविता पाठ जैसे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। शर्मा ने आयोजन टीम की सराहना करते हुए सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया कि वे इसी तरह जनसेवा में जुटे रहें।