Savitribai Phule : इस दिन रिलीज होगी भारत की पहली महिला शिक्षिका की बायोपिक, अहम किरदार में नजर आएंगे प्रतीक-पत्रलेखा
मुंबई, 3 जनवरी (भाषा)
Savitribai Phule : अभिनेता प्रतीक गांधी की आने वाली फिल्म 'फुले' 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को खासतौर पर समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की 197वीं जयंती के अवसर पर रिलीज किया जा रहा है।
'फुले' के लेखक एवं निर्देशक अनंत महादेवन हैं। इस फिल्म में प्रतीक गांधी सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुधारक ज्योतिराव फुले की भूमिका में और अभिनेत्री पत्रलेखा शिक्षाविद् सावित्रीबाई फुले का किरदार निभाती दिखेंगी। ‘डांसिंग शिवा फिल्म्स', ‘किंग्समेन प्रोडक्शंस' और ‘जी स्टूडियोज' ने शुक्रवार को फिल्म की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा की।
फिल्म रिलीज की तारीख की घोषणा के लिए सावित्रीबाई फुले की जयंती का दिन चुना गया। निर्देशक महादेवन ने कहा कि उनकी फिल्म फुले के जीवन के नए पहलुओं को सामने लाएगी। यह फिल्म भारत के एक महान बेटे तथा बेटी को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है।
इस फिल्म को युवा पीढ़ी को जरूर देखना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें इतिहास की पुस्तकों में वर्णित घटनाओं से कहीं अधिक जानने का मौका मिलेगा।''