For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाना महान कार्य : मुख्यमंत्री

08:43 AM Apr 01, 2024 IST
रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाना महान कार्य   मुख्यमंत्री
पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, राज्यमंत्री असीम गोयल, संत संपूर्णानन्द ब्रह्मचारी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए। -हप्र
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 31 मार्च
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 226 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट अनेक वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रहा है। सीएम ने कहा कि रक्तदान के महान कार्य से आपात परिस्थिति में जरूरतमंदों की जान बचाई जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों से युवाओं को समाज के लिए कुछ विशेष करने की प्रेरणा जगती है। ट्रस्ट ऐसा करके युवाओं का सही मार्गदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमचंद गोयल ने कहा कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का प्रयास समाज में यह भाव जागृत कर रही है कि मेरे शरीर का रक्त सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए है। यहां से प्रेरणा लेकर जाए कि मुझे अपने लिए नहीं अपितु समाज के लिए जीना है।
राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा कि समाज को इस प्रकार के कार्यों की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से किए जाने वाले कार्य के पीछे ईश्वरीय शक्ति भी साथ देती है।
गौरतलब है कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट युवाओं को नशाखोरी और अपराध आदि से दूर रखने के लिए खेल, शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है। ट्रस्ट खेल टूर्नामेंट और विभिन्न विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड की स्थापना, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता इत्यादि शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन करता है। ट्रस्ट नेत्र परीक्षण और ऑपरेशन शिविरों के साथ-साथ रक्तदान शिविरों का भी आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश लोक सभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया, महापौर कुलभूषण गोयल, बंतो कटारिया, ओम प्रकाश देवीनगर, सामाजिक कार्यकर्ता रमाकांत भारद्वाज, विभाग प्रचारक सुंदर लाल, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 226 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमजी गोयल, राज्यमंत्री असीम गोयल, संपूर्णानन्द ब्रह्मचारी, डॉ. अमृता दीदी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुके शिव कांवड़ महासंघ के अध्यक्ष राकेश संगर, 234 बार रक्तदान कर चुके पारस राज शर्मा, 22 राज्यों में 160 बार के रक्त दे चुके रणदीप बत्ता, रक्तदान के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुके राकेश रसिला और 114 बार के दानी अजय गुप्ता को सम्मानित किया गया।

रक्त नहीं मिलने पर गई थी बेटे की जान : गुप्ता

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमचंद गोयल, राज्यमंत्री असीम गोयल, संपूर्णानन्द ब्रह्मचारी, डॉ. अमृता दीदी का आभार प्रकट किया। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि एक सड़क हादसे में उनके बेटे अश्वनी गुप्ता की आकस्मिक मृत्यु हुई थी। अगर समय पर रक्त मिल जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। परिवार ने उसी वक्त अश्वनी के विचारों और कार्यों को निरंतर जारी रखने के लिए इस ट्रस्ट के गठन का निर्णय लिया। गत 16 वर्षों से यह ट्रस्ट उसी भावना से कार्य कर रहा है। शिविर में अश्वनी गुप्ता के बेटे पार्थ गुप्ता ने भी दूसरी बार रक्तदान किया। चंडीगढ़ पीजीआई और पंचकूला सिविल अस्पताल की दो टीमों ने रक्त का संग्रहण किया। अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिविर के दौरान 226 युवाओं ने रक्तदान किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×