For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीलन से ऐसे बचाएं सामान

01:52 PM Aug 28, 2021 IST
सीलन से ऐसे बचाएं सामान
Advertisement

वर्षा ऋतु में सीलन आ ही जाती है। भले ही वस्तुएं सूखी दिखाई देती हैं मगर उनसे निकलती अजीब-सी गंध उनमें सीलन होने का पुख्ता प्रमाण है। एक और प्रमाण तब मिलता है जब उन पर फंगस की परत दिखाई देती है। काष्ठ व चमड़े से बनी वस्तुओं पर सीलन का प्रभाव अधिक होता है। यदि ठीक समय पर सम्भाल न की जाये तो ये वस्तुएं रंगत खो देती हैं वहीं इनका टिकाऊपन कम हो जाता है। सीलन से दाल-मसालों में कीड़े लगने की आशंका बराबर बनी रहती है। आइये जानते हैं इनसे बचने के उपाय-

  • मसालों, दाल-चावल आदि रसोई के सामानों को समय-समय पर धूप दिखानी चाहिए।
  • साबुत अनाज को एयरटाइट डिब्बों में रखना चाहिए
  • बारिश के दिनों में दाल-चावल आदि अधिक मात्रा में लेकर न रखें। यानी जरूरत भी रखें ज्यादा स्टोर न करें।
  • चमड़े व लोहे के सामान को जंग से बचाने के लिए तेल लगाएं। कड़ाही आदि पर भी तेल का हल्का हाथ लगा सकते हैं।
  • बैग्स, सूटकेस की चेन पर वैक्स लगाने से वे जाम नहीं होती।
  • कपड़े की अलमारी में फिनाइल की टिकिया या महीन कपड़े में लौंग, कपूर या नीम की सूखी पत्तियां रखने से कीड़ा नहीं लगता।
  • कपड़ों, बिस्तर, कालीन, परदों आदि को धूप दिखाते रहें।
  • कालीन के नीचे अखबार बिछाने से नमी से बचाव होता है।
  • यदि चमड़े के जूते भीग गये हैं तो सुखाने व साफ करने के बाद ही शू रैक में रखें।
  • वार्डरोब/अलमारी में कम वॉट का बल्ब जलाये रखने से नमी नहीं रहती। नमी नहीं रहेगी तो जाहिर है सीलन के इस मौसम में सामान सुरक्षित रहेगा।
  • सब्जियों-फलों को फंग्स से बचाने के लिए अच्छी तरह धोने-पोछने के बाद ही फ्रिज में रखें।
  • सम्भव हो तो, इन दिनों हल्के व धुलने वाले कारपेट प्रयोग में लाए जायें।

प्रस्तुति : कृष्णलता यादव

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×