For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कालांवाली पहुंची धर्म बचाओ साहिबजादे शहीदी यात्रा

07:17 AM Dec 20, 2024 IST
कालांवाली पहुंची धर्म बचाओ साहिबजादे शहीदी यात्रा
कालांवाली में बृहस्पतिवार को धर्म बचाओ साहबजादे शहीदी यात्रा का स्वागत करते शहरवासी। -निस
Advertisement

कालांवाली (निस)

Advertisement

धर्मांतरण के खिलाफ गुरुद्वारा सिंह सभा डबवाली से शुरू हुई धर्म बचाओ साहबजादे शहीदी यात्रा कालांवाली पहुंची। कालांवाली में पहुंचने पर भाजपा मंडल महामंत्री लवली गर्ग, डाॅ. संजीव सिंगला, हीरा लाल अरनेजा, बूटा सिंह, दर्शना कौर ने स्वागत किया और बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया। बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने बताया कि जब छोटे साहबजादों को जिंदा दीवार में चिन कर शहीद किया गया तो उनकी उम्र बहुत कम थी। जिस आयु में बच्चे मां-बाप की गोद से नहीं उतरते, उस आयु में बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह ने हर प्रकार के लालच, भय दबाव को नजरअंदाज करते हुए धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्राण न्यौच्छावर कर दिए। उन्होंने साहबजादों की शहादत को देश के इतिहास की सबसे विलक्षण शहादत बताते हुए युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement