‘सेव’ संस्था ने जींद शहर में चलाया स्वच्छता अभियान
जींद(जुलाना), 18 जनवरी (हप्र)
सामाजिक संस्था सोसायटी फोर एडवांसमेंट आफॅ विलेज एंड अर्बन एनवायरनमेंट ‘सेव’ ने शनिवार को जींद शहर के रानी तालाब बुलबुल होटल से सफीदों गेट बत्तख चौक एरिया में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया। संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाये गये इस अभियान के दौरान सदस्यों सड़कों को पॉलीथिन मुक्त करते हुए श्रमदान किया। उन्होंने लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए हर प्रकार कूड़ा डस्टबिन में डालने का आह्वान किया। प्रधान नरेंद्र नाडा ने कहा कि हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए और स्वच्छता की आदत अपनानी चाहिए।
इस दौरान बलबीर सिंह श्योकंद, रोहतास गुप्ता, महेश सैनी नंबरदार, बलजीत सिंह रेढू, सुजान सिंह पूनिया, मास्टर जोरा सिंह रेढू, होशियार सिंह चहल, बलबीर सिंह, कृष्ण बीएसएफ, संजय सैनी, अजय नागपाल आदि ने श्रमदान किया।