सेव संस्था ने चलाया स्वच्छता अभियान
जींद (जुलाना), 13 जनवरी (हप्र)
सामाजिक संस्था सोसायटी फोर एडवांसमेंट आफॅ विलेज एंड अर्बन इंवायरमेंट ‘सेव’ ने शनिवार को जींद शहर में हैप्पी नर्सरी स्कूल से, इंदिरा बाजार, जनता बाजार, घंटाघर, बैंक रोड और टाउन हॉल क्षेत्र में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया। संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाये गये इस अभियान के दौरान सदस्यों नेे स्वच्छता का महत्व समझाते हुए लोगों को कूड़ा डस्टबिन में डालने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो लोग स्वच्छता का ध्यान रखते हैं, वो स्वयं ही भगवान को समर्पित होते हैं। प्रधान नरेंद्र नाडा ने कहा कि जब तक प्रत्येक व्यक्ति अपने मकान, दुकान व प्रतिष्ठान में नियमित रूप से डस्टबिन का प्रयोग शुरू नहीं करेगा, तब स्वच्छता की मुहिम सफल नहीं हो सकती। इसी लिए प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए। अभियान में कृष्ण भारद्वाज, महेश सैनी नंबरदार, जोरा सिंह रेढू, रोहतास गुप्ता, सुल्तान सिंह आर्य, बलबीर श्योकंद, बलबीर सिंह रिटायर्ड इंस्पेक्टर, बलजीत रेढू, सजंय सैनी, हरबीर सिंह, अजय नागपाल आदि ने योगदान किया।