सेव संस्था ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
जींद (जुलाना) (हप्र)
सामाजिक संस्था सोसायटी फोर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन एनवायरनमेंट ‘सेव’ ने शनिवार को जींद शहर में सफीदों गेट, कुंदन सिनेमा व सफीदों रोड एरिया में स्वच्छता अभियान और जागरूकता अभियान चलाया। संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाये गये इस अभियान के दौरान सदस्यों ने श्रमदान करते हुए सड़क को पॉलिथीन मुक्त किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन का अमूल्य हिस्सा है, स्वच्छता के बिना मानव जीवन अधूरा है। जहां स्वच्छता होती है, वहां खुशहाली और सकारात्मकता होती है। इसलिए हम सभी ने स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और हर प्रकार का कूड़ा डस्टबिन में डाल कर नगर परिषद की गाड़ी को देना चाहिए। इस अभियान में महेश सैनी नंबरदार, रोहतास गुप्ता, अजमेर सिंह चौहान, बलजीत सिंह रेढू ,बलबीर सिंह,सुजान सिंह पूनिया, हरबीर सिंह, संजय सैनी, राजेंद्र सिंह फौजी, सुशील कुमार, राम अवतार गुप्ता, अजय नागपाल आदि ने श्रमदान किया।