For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रक्तदान कर बचायें लोगों की जान

10:01 AM Jul 02, 2023 IST
रक्तदान कर बचायें लोगों की जान
फरीदाबाद में शनिवार को पीपी स्टील में आयोजित रक्तदान शिविर में सतीश अदलक्खा व राकेश गुप्ता का हौसला बढ़ाते विधायक नरेन्द्र गुप्ता। साथ हैं नवनियुक्त प्रधान वीरेंद्र मेहता, प्रमोद मित्तल, प्रेम पसरीचा व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 1 जुलाई (हप्र)
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी व रोटरी क्लब ऑफ एनआईटी नेक्सट के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-4 स्थित पीपी स्टील कॉरपोरेशन में विधायक नरेन्द्र गुप्ता के पिता किशनचंद गुप्ता की याद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर राकेश गुप्ता, रोटरी क्लब एनआईटी के नवनियुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता व रोटरी नेक्सट के नवनियुक्त प्रधान प्रमोद मित्तल, प्रेम पसरीचा, नवीन पसरीचा, अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी, रचना पसरीचा, अनुराधा चंदा, साई सेवक डा. मोतीलाल गुप्ता, आशीष अग्रवाल, राजन गेरा, विपिन चंदा, उदय मेहता, संजय जुनेजा, सतीश मलिक, टीआर गेरा, पंकज पसरीचा, सुनील खंडूजा, वीरेंद्र चक्रवर्ती, अश्विनी झांब, दीपक प्रसाद, अमर बंसल, नीरज दत्ता, सतीश अदलक्खा, अनिल बहल, वासदेव अरोड़ा, हरीश आजाद, सीमा मेहता, सुधीर आर्य, अमित आर्य, जेएल गुलाटी, पीएल जुनेजा, विकास जुनेजा, केशव, रांतिदेव गुप्ता, रमा सरना, गुरनाम सिंह विर्दी, विवेक सूद, राजीव सूद, शुभांकित गुप्ता, दिनेश गोयंका, सुरेंद्र बंसल, संदीप कुमार, गौरव बंसल मौजूद रहे। रोटरी ब्लड बैंक के डॉक्टरों की टीम ने 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि रक्तदान कर कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान विरेंद्र मेहता, अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×