For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saurabh Murder Case : सौरभ राजपूत की क्रूरता से हत्या करने के बाद शव के कई टुकड़े किए गए, पोस्टमार्टम से खुलासा

05:52 PM Mar 22, 2025 IST
saurabh murder case   सौरभ राजपूत की क्रूरता से हत्या करने के बाद शव के कई टुकड़े किए गए  पोस्टमार्टम से खुलासा
Advertisement

मेरठ (उप्र), 22 मार्च (भाषा)

Advertisement

Saurabh Murder Case : मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उनकी किस अत्यंत क्रूरता से हत्या की गई थी। उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने कथित तौर पर उनके शव के कई टुकड़े किए थे।

पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर 3 बार बहुत जोर से वार किया गया था, जो लगातार और हिंसक हमले का संकेत है। एक धारदार लंबे चाकू से दिल पर बहुत जोर से वार किया गया था, क्योंकि चाकू के वार दिल के बहुत अंदर तक गए थे। पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर तीन वार किए गए थे। मुस्कान ने सौरभ के दिल में बेरहमी से चाकू घोंपा।

Advertisement

सौरभ राजपूत का दिल चीरने के बाद उसके गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा गया। शव को ड्रम में घुसाने के लिए उसके 4 टुकड़े किए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमा और रक्तस्राव बताया गया है। वहीं पोस्टमार्टम करने वाली चिकित्सीय टीम के एक सदस्य ने बताया कि शव को ड्रम में डालकर डस्ट और सीमेंट डालकर उसमें ऊपर तक पानी भरा गया था।

इससे शव सीमेंट के बीच में जम गया था और हवा न जा पाने के कारण शव सड़ी हालत में नहीं था, उसमें दुर्गंध भी कम आ रही थी। पोस्टमार्टम हाउस में ड्रम को कटर से काटा गया और फिर जमे हुए सीमेंट को काटकर उसमें से शव निकाला गया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि सौरभ और मुस्कान ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान का व्यवहार खराब था। सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान घर के कामों में लापरवाही बरतती थी और कथित तौर पर नशीली दवाओं का सेवन करती थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement