मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Saurabh Murder Case : मृतक की मां का दावा- पोती कह रही थी कि ‘पापा ड्रम में हैं', पुलिस ने कही ये बात

11:30 PM Mar 20, 2025 IST

मेरठ (उप्र), 20 मार्च (भाषा)

Advertisement

मेरठ में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के हाथों मारे गए मर्चेंट नेवी के एक पूर्व अधिकारी की मां ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उसकी 6 वर्षीय बेटी को अपने पिता की मौत के बारे में जानकारी थी। उसने कहा था ‘पापा ड्रम में हैं'।

शव टुकड़ों में काटकर ड्रम में रखा था
लंदन की एक बेकरी में काम करने वाले पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्या करके उसका शव टुकड़ों में काटकर ड्रम में रखा था। सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मुस्कान के माता-पिता को 18 मार्च से पहले ही सौरभ की हत्या के बारे में जानकारी थी।

Advertisement

सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया कि उनकी 6 वर्षीय पोती को भी अपने पिता की मौत के बारे में पता था। हमें कुछ लोगों से पता चला है, वह (सौरभ की बेटी) कह रही थी, ‘पापा ड्रम में हैं'। हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘‘जब मुस्कान घटना की कहानी परिवार के सदस्यों को बता रही थी तो लड़की वहां मौजूद रही होगी।

लड़की को इस बारे में (पहले से) कुछ भी पता नहीं था। रेणु देवी ने हत्या के बारे में मुस्कान के माता-पिता के अनजान होने के दावों का भी खंडन किया और उन पर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। रेणु देवी ने बुधवार को आरोप लगाया कि सच्चाई यह है कि मुस्कान की मां को अपराध के बारे में पता था। वे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ही थाने गए थे।

पुलिस के अनुसार मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने गत 4 मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कुबूल की है। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया। दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बेचैनी भरी रात बिताई और वे अत्यधिक तनाव में दिखे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को बुधवार शाम करीब छह बजे जेल लाया गया। मुस्कान को महिला बैरक (बैरक नंबर 12) में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक (बैरक नंबर 18) में रखा गया।'' उन्होंने बताया, ‘‘मुस्कान ने किसी से बातचीत नहीं की। उसने दिया गया खाना भी नहीं खाया। जेल सूत्रों ने बताया कि मुस्कान रात भर रोती रही। लेकिन जेल अधीक्षक ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMeerutMeerut Crime NewsMuskan RastogiSahil ShuklaSaurabh Murder CaseSaurabh's mother Renu DeviUP Crimeuttar Pradeshक्राइमचौधरी चरण सिंह जिला कारागारदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज