For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हज यात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंचे Saudi Airlines के विमान में आई खराबी, पहियों से निकली चिंगारी

11:49 AM Jun 16, 2025 IST
हज यात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंचे saudi airlines के विमान में आई खराबी  पहियों से निकली चिंगारी
Advertisement

लखनऊ, 16 जून (भाषा)

Advertisement

Fault In Plane: सऊदी एयरलाइंस के 242 हज यात्रियों को लेकर जेद्दा से लखनऊ पहुंचे विमान के उतरते समय पहियों से धुआं निकलने के बाद यहां हवाई अड्डे पर अलार्म बज गया। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार की सुबह शहर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘जेद्दा से 242 हज यात्रियों को वापस ला रहे सऊदी विमान के पहियों से धुआं निकलता देखा गया।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘विमान बचाव और अग्निशमन (एआरएफएफ) टीम मौके पर पहुंची। सऊदी टीम के साथ मिलकर धुएं पर काबू पाया गया और विमान को होने वाले नुकसान को टाला गया।'' उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। सूत्रों ने कहा, ‘‘खाली विमान आज अपने गंतव्य वापस लौटेगा।''

Advertisement
Tags :
Advertisement