मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सत्येंद्र गुप्ता होंगे फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त, 8 आईपीएस के तबादले

07:38 AM Dec 28, 2024 IST

चंडीगढ़, 27 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार को जारी आदेशानुसार आईपीएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार गुप्ता को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त लगाया गया है। सत्येंद्र गुप्ता इससे पहले सोनीपत में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे।
वर्ष 1993 बैच के आईपीएस आईएस चावला को पुलिस अकादमी मधुबन करनाल में निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस के.के.राव अभी तक रोहतक रेंज में बतौर एडीजीपी कार्यरत थे। अब उन्हें वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ सोनीपत पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी भी दी गई है। आईपीएस अमिताभ ढिल्लों को एडीजीपी स्टेट इंफोर्समेंट ब्यूरो कम विजिलेंस निदेशक का पद दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार आईपीएस सौरभ सिंह एडीजीपी सीआईडी के साथ-साथ सीपीटीआर भौंडसी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। अंबाला रेंज के आईजी सिबास कबिराज अब वर्तमान पद के साथ-साथ स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो निदेशक का पद भी संभालेंगे। रेवाड़ी के एसपी आईपीएस गौरव को अब गुरुग्राम में डीसीपी ईस्ट लगाया गया है, मयंक गुप्ता एसपी रेवाड़ी होंगे।

Advertisement

Advertisement