For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उद्धव से मिले सत्यपाल मलिक, एमवीए को समर्थन

07:18 AM Sep 23, 2024 IST
उद्धव से मिले सत्यपाल मलिक  एमवीए को समर्थन
Advertisement

मुंबई, 22 सितंबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को यहां शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और कहा कि वह आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के लिए प्रचार करेंगे। मौजूदा सरकार के कटु आलोचक मलिक ने पत्रकारों से बातचीत में विश्वास जताया कि राज्य विधानसभा चुनाव में एमवीए विजयी साबित होगा और उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ भाजपा का सफाया हो जाएगा। महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
मलिक ने एमवीए के घटक दलों- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को समझौते करने और विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट रहने का सुझाव दिया। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने में अहम भूमिका निभाने वाले मलिक ने मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए आगामी चुनाव के बारे में पूछने पर मलिक ने कहा, 'भाजपा को न केवल बड़ा झटका लगेगा, बल्कि राज्य चुनाव में पार्टी का सफाया हो जाएगा। उद्धव ठाकरे इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।' मलिक ने कहा, 'मैंने एमवीए को पूर्ण समर्थन दिया है। मैं उसके लिए प्रचार भी करूंगा।' उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कुछ समझौते करने और विधानसभा चुनाव में एकजुट रहने के लिए भी कहा है। हमने विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के बारे में सरसरी तौर पर चर्चा की।'

Advertisement

आरपीआई (ए) को 10 से 12 सीटें मिलनी चाहिए : आठवले

नागपुर : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति में शामिल उनकी पार्टी आरपीआई (ए) को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कम से कम 10 से 12 सीटों पर लड़ने का मौका मिलना चाहिए। नागपुर में पत्रकारों से आठवले ने कहा कि आरपीआई (ए) अपने पार्टी चिह्न पर चुनाव लड़ेगी और विदर्भ में तीन से चार सीटें मांगेगी। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राकांपा शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आरपीआई (ए) ने 18 संभावित सीटों की सूची बनाई है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement