मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सत्यपाल जैन ने एचआईवी पॉजिटिव महिलाओं के साथ मनाया रक्षाबंधन

12:38 PM Aug 11, 2022 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 अगस्त (हप्र)

Advertisement

पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने कहा है कि समाज के उन वर्गों को भी जीने का बराबर हक है जिन्हें भगवान ने जीवन का हर सुख प्रदान नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ विभिन्न त्योहार मनाना समाज में समरसता की ओर आवश्यक कदम है। वह आज पंजाब विश्वविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल नम्बर 8 एवं सेंटर फॉर सोशल वर्क द्वारा आयोजित ‘रक्षाबंधन कार्यक्रम’ में एचआईवी पॉजिटिव महिलाओं से रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के नाते बोल रहे थे। ये महिलाएं पंजाब के विभिन्न स्थानों से आई थी।

Advertisement

जैन ने इन महिलाओं से राखी बंधवाई तथा सेंटर फॉर सोशल वर्क की तरफ से इन महिलाओं को उपहार भी दिये गये।

न्यू गर्ल्स पार्लियामेंट का आयोजन : सेक्टर-9 स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल के पीस क्लब और शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता की ओर से बुधवार को कार्मल कॉन्वेंट स्कूल और स्कूल की ओर से समर्थित किताबघर, बापूधाम कालोनी के लिए न्यू गर्ल्स पार्लियामेंट 2022-23 का आयोजन किया गया। इस दौरान 15वें रीड बापूधाम कैंपेन के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में चंडीगढ़ प्रशासन के वन विभाग के उप वन निरीक्षक डॉ. अब्दुल कयूम, चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स की सदस्य प्रो.मोनिका मुंजाल सिंह, कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मैरी सुप्रीटा और युवसत्ता (यूथ फॉर पीस) के संस्थापक प्रमोद शर्मा भी उपस्थित थे।

Advertisement