सत्यदेव बंसल बने श्री कृष्ण गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान
पंचकूला, 23 फरवरी (हप्र)
सत्यदेव बंसल सीनीयर एडवोकेट श्री कृष्ण गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट (पंजीकृत) के प्रधान चुने गए हैं। उन्होंने रविवार को हुए चुनाव के दौरान तिकोने मुकाबले में अक्षय गर्ग और सुनील मित्तल को हराया।
चुनाव अधिकारी सेवानिवृत अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश ललित कुमार सिंगला की देख रेख में संपंन्न हुआ। सिंगला ने बताया कि संस्था के कुल 72 वोटर हैं जिनमें से रविवार को चुनाव के दौरान 67 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि प्रधान के लिए सत्यदेव बंसल, अक्षय गर्ग और सुनील मित्तल के बीच मुकाबला था। जिसमें सत्यदेव बंसल को 38, सुनील मित्तल को 21 और अक्षय गर्ग को 8 वोट मिले। वोटो की गिनती के बाद सत्यदेव बंसल को 17 वोट से विजयी घोषित किया गया।
इसी प्रकार महासचिव के लिए अनिल कुमार गोयल और राकेश गोयल में आमने सामने टक्कर थी जिसमें अनिल कुमार को 49 और राकेश गोयल को 17 वोट पड़े और अनिल कुमार गोयल को विजेता घोषित किया गया। इसके अलावा वित्त सचिव के लिए राधे श्याम गर्ग ने 40 वोट लेकर रोहित जिंदल को हराया।