सत्य श्री साईं बाबा की निकाली पालकी यात्रा
07:55 AM Sep 30, 2024 IST
राजपुरा (निस) : साई समिति राजपुरा यूनिट की ओर से सत्य श्री साईं बाबा का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया, इस दौरान श्री साईं मंदिर से विशाल पालकी यात्रा निकाली गई। श्री पालकी यात्रा मंदिर कॉम्प्लेक्स से श्री साईं समिति के चेयरमैन तरसेम जोशी एवं उनके सहयोगी सदस्यों में मनोज मोदी, सुदेश जोशी, कमल सूद, ईश्वर देव शर्मा की अगुवाई में निकाली गई जो लक्कड़ मंडी चौक, लक्कड़ मंडी मार्केट, पचरंगा चौक, हीरा चौक होते हुए श्री साई मंदिर में समाप्त की गई। इस दौरान बैंड-बाजे से पालकी यात्रा का स्वागत किया गया। पालकी यात्रा की समाप्ति के उपरांत श्री साईं मंदिर में भजन कीर्तन किया गया।
Advertisement
Advertisement